07 October 2017
4 अक्टूबर 2017 को विद्यालय में श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्मृति अन्तर्विद्यालयीय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डेली कॉलेज, इंदौर; महारानी गायत्री देवी स्कूल, जयपुर; सायना इंटरनेशनल स्कूल, कटनी; बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी; विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार; संस्कार वैली, भोपाल; सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर एवं मेजबान सिंधिया स्कूल ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता दो चक्रों में आयोजित हुई। प्रथम चक्र में सिंधिया कन्या विद्यालय की काव्या शर्मा एवं सिंधिया स्कूल के उमंग अग्रवाल सर्वश्रेष्ठ वक्ता चयनित हुए। प्रथम चक्र के पश्चात सिंधिया कन्या विद्यालय. सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी. विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार एवं मेजबान विद्यालय सिंधिया स्कूल ने अंतिम चक्र में प्रवेश किया। अंतिम चक्र का विषय था “पर्यावरण संरक्षण मात्र एक दिखावा है” जिसमें सिंधिया स्कूल प्रथम तथा सिंधिया कन्या विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंतिम चक्र के सर्वश्रेष्ठ वक्ता क्रमशः स्नेहिल त्रिपाठी, फैज़ान करीम तथा उमंग अग्रवाल रहे। नियमानुसार चल वैजयंती सिंधिया कन्या विद्यालय को प्रदान की गई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध व्यंगकार डॉ. अनुज त्यागी ने सभा को सुशोभित किया।